Home Punjab 30 एकड़ जमीन को लेकर चली गोलियां, लाशें बिछीं, इलाके में दहशत का माहौल

30 एकड़ जमीन को लेकर चली गोलियां, लाशें बिछीं, इलाके में दहशत का माहौल

0
30 एकड़ जमीन को लेकर चली गोलियां, लाशें बिछीं, इलाके में दहशत का माहौल

The Target News

राजपुरा । Harish Sharma

जिला पटियाला के हलका घनौर के गांव चतर नगर नौगावा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई अंधाधुंध फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों के मुताबिक मृतकों में पिता-पुत्र शामिल हैं। इस खूनी वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक यह विवाद 30 एकड़ जमीन को लेकर हुआ है। दोनों पक्ष उस जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे, जहां अब तक मिली जानकारी के मुताबिक एक पक्ष के दो लोगों (जो पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं) की मौत हो चुकी है और दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इस खूनी वारदात में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं

➡️ शताब्दी रेलगाड़ी पर की गई पत्थरबाजी का Video देखने के लिए इस लाइन को Click करें।

घटना का पता चलने पर बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान तीनों शव खेत में पड़े थे। जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Translate »