The Target News
Harish Sharma
दुखद समाचार पंजाब से है चार बार के सांसद रहे कमल चौधरी का आज सुबह निधन हो गया।
एयर फोर्स में स्क्वॉर्डन लीडर रहे कमल चौधरी को राजनीति में लाने में मुख्य रोल पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का था। उनका अंतिम संस्कार आज शाम को किया जाएगा।
कमल चौधरी पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के निजी सचिव भी रहे। वह पंजाब से ही 4 बार सांसद बने। आज 78 साल की उम्र में उन्होंने सुबह दिल्ली में आखरी सांस ली।
वह अपने पुत्र के पास ही रह रहे थे व पिछले करीब 1 महीने से अस्वस्थ थे। आज शाम 4 बजे उनका अंतिम संस्कार निगम घाट नजदीक लोधी रोड़ दिल्ली में किया जाएगा।