हिमाचल वोटिंग में फिलहाल सबसे आगे 1 बजे तक 48.63% मतदान: 105 वर्षीय बुजुर्ग ने 1 KM पैदल चलकर डाला वोट

शिमला । Harish Sharma

हिमाचल की 4 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से बम्पर वोटिंग जारी है।

हिमाचल में दोपहर 1 बजे तक 48.63 प्रतिशत मतदान हुआ। फिलहाल मंडी में सबसे ज्यादा 50.44% वोटिंग हुई है।

अब तक भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के इलाके सराज में सबसे अधिक 57.15% वोटिंग हुई है। जिसका सीधा फायदा भाजपा को होना माना जा रहा है।

इससे पहले भी 2019 में भी सराज में 81.52% मतदान हुआ था और तब भी यह इलाका हिमाचल में पहले नंबर पर रहा था।

इसके इलावा हिमाचल की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी वोटिंग चल रही है। दोपहर 1 बजे तक कुटलैहड़ में 49%, धर्मशाला में 41.14%, बड़सर में 35%, लाहौल स्पीति में 55.35%, गगरेट में 44.63% और सुजानपुर में 42.03% वोटिंग हुई है।