श्रीनगर

J&K: कुलगाम में सेना का ऐक्शन, 5 आतंकी किए ढेर

श्रीनगरदक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सेना ने रविवार को एक बड़े ऑपरेशन में 5 आतंकियों को मार गिराया है। 8 घंटे से ज्यादा चली मुठभेड़ में सेना ने इन आतंकियों को ढेर किया है। आतंकियों से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामान बरामद किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात सेना को केलम इलाके में आतंकियों के इनपुट्स मिले थे। सेना की 9 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने केलम गांव की घेराबंदी की। दो घरों में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू की। गोलीबारी पर जवाबी कार्रवाई करते हुए रविवार सुबह आतंकियों के खिलाफ काउंटर ऑपरेशन शुरू किया।

आतंकियों के पास गोला-बारूद बरामद 
सुबह 5 बजे के आसपास शुरू हुए इस ऑपरेशन के 6 घंटे बीतने के बाद सेना ने यहां के दो घरों को उड़ा दिया। इस कार्रवाई में मकान में छिपे 5 आतंकी मौके पर ही मारे गए। सर्च के दौरान सेना ने यहां सभी आतंकियों के शव के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद और अन्य सामान बरामद किया।

मुठभेड़ के बाद इलाके में हिंसक प्रदर्शन, सेना ने दागे आंसू गैस के गोले, 5 जवान घायल
आतंकियों से मुठभेड़ के बाद इलाके में भारी हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई के बीच ही कुछ उपद्रवियों ने ऑपरेशन में खलल डालने के लिए पत्थरबाजी शुरू की थी। इसके बाद सीआरपीएफ के जवानों ने इन उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। वहीं भारी पथराव के कारण 4 सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए कुलगाम के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इंटरनेट और रेल सेवाएं बंद
दक्षिण कश्मीर में रविवार को हुए इस ऑपरेशन के बाद से ही तनाव के हालात बने हुए हैं। कुलगाम में मुठभेड़ की शुरुआत से ही इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा बनिहाल से बारामुला के बीच संचालित होने के वाली रेल सर्विसेज को भी बंद करने का आदेश दिया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *