Top News Uncategorized

NRI ने परिवार पर रखा 18 करोड़ का इनाम बोला- बिजनेस में 2 लाख डॉलर लगाए, धोखे से बाहर निकाला सच बताएं, केस नहीं करेंगे

रोज़ाना भास्कर जालंधर (ब्यूरो):- अमेरिकी के कैलिफोर्निया से वाया पाकिस्तान वाघा बार्डर से भारत में अपनी गाड़ी से एंट्री करने वाले NRI लखविंदर सिंह शाह ने अपने ही परिवार पर बिजनेस में धोखाधड़ी से उसे बाहर निकालने के आरोप लगाए हैं। लखविंदर सिंह शाह ने कहा कि जालंधर के लम्मा पिंड के रहने वाले उसके रिश्तेदार कश्मीर सिंह और पारिवारिक सदस्यों ने उससे 2 लाख डॉलर की ठगी की है। अब कह रहे हैं कि उसने कोई पैसा नहीं दिया, बल्कि उल्टा उन्हें बदनाम कर रहे हैं।

लखविंदर ने अपने परिवार पर सच बोलने के लिए 2.16 लाख डॉलर (18 करोड़) का इनाम रखा है। उसका कहना है कि दस्तावेज दिखा कर वह यह साबित कर दें कि उसने कोई हेराफेरी की है या फिर सच बताएं कि उन्होंने उसे बिजनेस से लिए 2 लाख डॉलर लेकर धोखा दिया है। वह धोखाधड़ी के इस मामले को लेकर कोई केस नहीं करेंगे बल्कि परिवार के मुंह से सब कुछ सुनना चाहते हैं।

2 लाख डॉलर भी ले लिए, बिजनेस में नाम भी नहीं डाला NRI लखविंदर सिंह ने कहा कि उसके रिश्तेदारों ने उससे नया बिजनेस शुरू करने के लिए 2 लाख डॉलर लिए थे। तय यह हुआ था कि वह भी बिजनेस में हिस्सेदार होगा, लेकिन रिश्तेदारों बिजनेस शुरू कर दिया और उसे वहां से बाहर निकाल दिया। धोखाधड़ी का आभास उन्हें उस वक्त हुआ जब वह अपने बिजनेस में पहुंचे तो उसके साथ अजीब सा व्यवहार किया जा रहा था।

उससे कहा गया कि इससे नीचे बर्तन साफ करवाओ। इसी दौरान मुझे कुछ लोगों ने बताया कि बिजनेस में उनका कहीं नाम नहीं है। जब उन्होंने पूछा तो उन्हें किसी से कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि बाद पैसे लेने वाले रिश्तेदार उल्टा उसे बदनाम करने लग पड़े कि धोखा मैंने दिया है। उनकी धोखाधड़ी का एक भी सबूत वह ले आएं उन्हें वह 2.16 लाख डॉलर इनाम में देंगे।

उन्होंने कहा कि अमेरिका में 100 साल पुराना रिकॉर्ड निकाला जा सकता जिन लोगों ने उसके साथ धोखा किया है वह अमेरिका में उसकी धोखाधड़ी का एक भी दस्तावेज लाकर

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *