Top News चंडीगढ़

PSEB ने अधूरे फार्म पर स्कूलों को चेताया 19 नक खामियां सुधारने का मौका वरना स्टूडेंट्स के जारी नहीं होंगे रोल नंबर

पंजाब में 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की सालाना परीक्षा की तैयारी कर रहे सैकड़ों स्टूडेंट्स उनके स्कूलों की वजह से परेशानी में आ गए हैं। क्योंकि स्कूलों ने उनके रजिस्ट्रेशन फार्म अधूरे ही पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) भेज दिए हैं। ऐसे स्टूडेंट्स के दस्तावेजों की खामियां सुधारने के लिए बोर्ड ने स्कूलों को 19 जनवरी तक का समय दिया है।

बोर्ड ने तय किया है कि अगर स्कूल तय समय में दस्तावेजों की खामियां नहीं सुधारेंगे तो बोर्ड द्वारा स्टूडेंट्स के रोल नंबर जारी नहीं किए जाएंगे। वहीं, इसके लिए जिम्मेदारी स्कूल प्रिसिंपलों की होगी।

बोर्ड ने दस्तावेज न होने की वजह से एरर लगाए

दरअसल पंजाब के सभी सरकारी, एडेड, एफिलिएटेड व एसोशिएट स्कूलों ने साल 2023-24 के लिए बोर्ड की सालाना परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट्स की रजिस्ट्रेशन करवानी होती है। स्कूलों को कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं के दूसरे राज्यों व बोर्ड से आने वाले विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन नंबर जारी करने के लिए रजिस्ट्रेशन कंटीन्यूअस के लिए आवेदन करना होता है। लेकिन पता चला है कई स्टूडेंट्स के दस्तावेज अधूरे भेजे गए हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह दस्तावेज न होने से एरर लगाए हैं। स्कूल अपने लॉगिन आईडी में जाकर इसे चेक कर सकते हैं। स्कूलों पर छोड़ी सारी जिम्मेदारी

पीएसईबी ने अब इस मामले की सारी जिम्मेदारी स्कूलों पर छोड़ दी है। बोर्ड ने कहा है कि जिन स्कूलों के स्टूडेंट्स के रिकॉर्ड में कमी है। वह स्कूल अपने दस्तावेज रजिस्ट्रेशन शाखा पीएसईबी के मुख्यालय मोहाली में 19 जनवरी तक जमा करवा पाएंगे। ताकि ऐसे स्टूडेंट्स को समय से दस्तावेज जारी किए जा सकें।

अगर समय स्कूलों ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की तो ऐसे में न तो स्टूडेंट्स को को रजिस्ट्रेशन नंबर और न ही रोल नंबर जारी होंगे। बोर्ड की चारों कक्षाओं में करीब 10 लाख स्टूडेंट्स अपीयर होते है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *