Uncategorized

नेपाल में बारिश और तूफानः 25 लोगों की मौत, 400 घायल

काठमांडू. नेपाल में भारी बारिश और भयंकर तूफान ने तबाही मचा रखी है। इस तूफान से 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 400 अन्य घायल हो गए हैं। नेपाल आर्मी के अनुसार आपात स्थिति से निपटने के लिए दो MI-17 हेलिकॉप्टर तैयार रखे गए हैं। इसके अलावा राहत सामग्री पहुंचने के लिए सिमारा में कार्गो एयरक्राफ्ट भी तैयार है। प्रभावित इलाकों में 100 जवानों को तैनात किया गया है।

यह तूफान दक्षिणी जिले बारा और पास के परसा में शाम के समय आया। जिला पुलिस कार्यालय के मुताबिक परसा में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। नेपाल की सेना ने 25 लोगों की मौत हो गई और 400 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने बताया कि घायलों का उपचार कई अस्पतालों में चल रहा है। प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने लोगों के मारे जाने की घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की है। बता दें कि 2012 में नेपाल में हुई भारी बारिश से बाढ़ आ गई थी जिसमें दो हजार घर तबाह हो गए थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *