राजनीति लोकसभा चुनाव-2019

टिकट मिलते ही बेटे के साथ यहां पहुंचे चौधरी, 72 साल के चौधरी संतोख कल लौटेंगे जालंधर

जालंधर (हरीश शर्मा). सुरक्षित सीट से कांग्रेस के संतोख सिंह चौधरी दोबारा मैदान में हैं। उनका मुकाबला लोकसभा के पूर्व स्पीकर चरणजीत सिंह अटवाल के साथ होगा। वह टिकट मिलने के बाद सीधा कैप्टन अमरिंदर सिंह के दरबार पहुंचे जहां कैप्टन ने उनका मुंह मीठा करवाया।वहां पर पंजाब प्रभारी आशा कुमारी भी मौजूद थी चौधरी संतोख के साथ उनके बेटे विक्रम चौधरी भी थे।
चौधरी संतोख ​सिंह ने 2014 में अकाली दल के पवन कुमार टीनू को 70,981 वोटों से हराया था।संतोख सिंह को 36.6 फीसदी वोट शेयर के साथ 3,80,479 मत और अकाली दल के टीनू को 29.7 वोट फीसद के साथ कुल 3,09,498 मत प्राप्त हुआ था।जबकि तीसरे नंबर पर 2,54,121 वोट लेकर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार ज्योति मान रही थीं। 2009 में कांग्रेस के उम्मीदवार मोहिंदर सिंह केपी ने अकाली दल के हंस राज हंस को हराया था।इस सीट पर लगातार 20 साल से कांग्रेस का कब्जा है। 72 साल के कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी ने 16वीं लोकसभा में संसद की कार्यवाही के दौरान 27 परिचर्चा में हिस्सा लिया, जबकि ये सदन के पटल पर दो बार प्राइवेट मेंबर बिल लेकर आए। अपने कार्यकाल के दौरान कांग्रेसी सांसद ने कुल 58 सवाल पूछे, जहां तक अपने क्षेत्र में विकास की बात है तो कांग्रेसी सांसद ने अपने सांसद निधि कोष से करीब 83 फीसदी फंड का इस्तेमाल विकास के लिए किया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *