होशियारपुर (एसके). थाना मॉडल टाउन की पुलिस टीम ने एक घर में दबिश देकर 7 क्विंटल 14 किलो गांजा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी जे. इलनचेलियन ने मंगलवार को बताया कि एएसआई चैंचल सिंह को नाकाबंदी के दौरान एक सूचना मिली की रहीमपुर के निवासी उमेश कुमार के घर में बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ा है। इस पर डीएसपी जगदीश राज और थाना प्रभारी भरत मसीह के नेतृत्व में टीम ने आरोपी के घर में छापा मारा तो वहां से 7 क्विंटल 14 किलो गांजा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी तस्कर उमेश कुमार मूल रूप से बिहार के थाना बेनीपट्टी के अधीन गांव मेगवान का रहने वाला है। पिछले कुछ समय से वह उक्त इलाके में किराए के मकान पर रह रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लेने के बाद पूछताछ की जाएगी की।