Uncategorized

पाक के वित्त मंत्री ने कबूला- दिवालिया होने के कगार पर है देश

इस्लामाबाद. पाकिस्तानी वित्त मंत्री असद अमर ने कहा- पाकिस्तान का मूल्य ऋण खतरनाक ऊंचाई पर पहुंच चुका है, देश दिवालिया होने के कगार पर है। सोशल मीडिया के साथ देश की अर्थव्यवस्था के संबंध में सवाल जवाब के विशेष सत्र में उमर ने बुधवार को कहा,“ आप इतने भारी रिण के बोझ के साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास जा रहे हैं। हमें भारी अंतर को पाटना है।” उन्होंने कहा,“अगर पीएमएलएन समय के नंबर को देखें तो मंहगाई दहाई अंक में थी, हम शुक्रगुजार हैं कि अभी यह उस स्तर को नहीं छू पाई है।”

उन्होंने कहा- आप कह रहे हैं मेरी सारी नीतियां इशाक डार की तरह ही हैं, इशाक डार का कहना है कि मैंनें अर्थव्यवस्था को चौपट कर डाला। उनके कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार निर्यात नहीं बढ़ा। डालर मजबूत हुआ पहले की आर्थिक नीतियों की वजह से और इस कारण एक देश के नाते हमें इतना अधिक नुकसान हुआ। यह मांग और आपूर्ति का मूल्य है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *