राजनीति लोकसभा चुनाव-2019

मिशन मोदी अगेन पीएम युवा वाहिनी द्वारा कंपनी बाग पार्क में संपर्क अभियान चलाया गया: रॉक्सी उप्पल

जालंधर रोज़ाना भास्कर.(हरीश शर्मा)मिशन मोदी अगेन पीएम युवा वाहिनी द्वारा आज कंपनी बाग पार्क में संपर्क अभियान चलाया गया जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लोकहित में जारी की गई प्रमुख योजनाएं जैसे कि प्रधानमंत्री जन धन योजना आवास योजना मुद्रा योजना जीवन ज्योति बीमा योजना अटल पेंशन योजना गरीब कल्याण योजनाएं डिजिटल इंडिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना आवास योजना सभी लागू कार्य करने वाली योजनाएं और लोगों के लिए 60 की आयु पर ₹3000 मासिक पेंशन योजना आदि के बारे में जानकारी लोगों को दी और अपने उम्मीदवार डॉक्टर चरणजीत सिंह अटवाल के बारे में कि उन्होंने कानून की पढ़ाई लुधियाना में पूरी की और 1977 में लुधियाना के मुल्लापुर दाखा से विधायक चुने गए और 1984 में भारत की आठवीं लोकसभा में अकाली संसदीय पार्टी के उप नेता बनाए गए 1999 में 180 देशों की संयुक्त संस्था कामनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन बने और 2004 में चौधरी लोकसभा के लिए फ्लोर से दोबारा सांसद बने और इसके साथ लोकसभा के डिप्टी स्पीकर भी बनाए गये और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी की अध्यक्षता में बनाई गई संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ बी आर अंबेडकर जी की 125 वी जयंती में वह उच्च शक्ति कमेटी के सदस्य बनाए गए इसके बारे में जानकारी मिशन मोदी अगेन पीएम युवा वाहिनी ने लोगों को दी जिसमें विशेष रूप से मिशन मोदी अगेन पीएम युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष रॉक्सी उप्पल महामंत्री सुधीर ठुकराल जी हितेंद्र तलवार जी दलबीर सिंह प्रभारी जत्थेदार गुरविंदर सिंह जी केतन सोनी दविंदर पाल कपिल अरोड़ा मंडल प्रधान गौरव मेहता मंडल प्रधान अकाश भगत हरीश सहगल अभी सिक्का अनुपम शर्मा विकी कोछड़ साहिल उप्पल राहुल शर्मा सिमरनजीत सिंह नवीन शर्मा राजीव मल्होत्रा मनमोहन भगत गोल्डी मनीष भारद्वाज मोहित शर्मा पवन उप्पल नितिन महेंद्रु अमित कुमार अमित मट्टू आदि मौजूद थे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *