राजनीति लोकसभा चुनाव-2019

चरणजीत सिंह अटवाल को बहुमत से जिताने का अश्वासन मिला।मिशन मोदी महिला मोर्चा की उर्मिल वैध के नेतृत्व में डोर टू डोर प्रचार किया गया

जालंधर रोज़ाना भास्कर.अकालीदल भाजपा गठबंधन के लोकसभा उम्मीदवार सरदार चरणजीत सिंह अटवाल के हक में श्री मति मनदीप कोर अटवाल के साथ चुनाव प्रचार डोर टु डोर मिशन मोदी महिला मोर्चा की उर्मिल वैध के नेतृत्व में किया गया साथ में मण्डल 5 की उपाध्यक्षा नरिंदरकोर और रेणु महता अपनी टीम की दीपाली बागड़िया किरण थापर दिवा जेटली शैली खन्ना मण्डल प्रधान गुरजीत राय मधु बाला विजय कुमारी किरपाल कोर कमलेश कुमारी अंजु शर्मा ऊषा श्वेता मेहता के साथ इस डोर टु डोर चुनाव प्रचार में मिशन मोदी मण्डल प्रधान युवा मोर्चा गोरव मेहता और महासचिव गुरप्रीत सिंह ने अपना पूर्ण सहयोग दिया
यह डोर टु डोर बशीरपुरा ठाकुर सिंह कॉलोनी में हुआ जीसमे लोगों ने अपना भरपूर समर्थन देते हुए सरदार चरणजीत सिंह अटवाल को बहुमत से जिताने का अश्वासन दिया

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *