Uncategorized

राज्य में हुए 117 निकायों पर चुनाव के नतीजे, कांग्रेस का दबदबा,पढ़ें पूरी खबर

रोज़ाना भास्कर ब्यूरो : लुधियाना और गुरदासपुर के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। राज्य में हुए 117 निकायों पर चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं। पंजाब निकाय चुनाव के नतीजे आने अब शुरू हो गए हैं।
इस बार पंजाब के निकाय चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा के बीच रहा जबकि आम आदमी पार्टी ने भी अपनी किस्मत आजमाई। इनमें सबसे अधिक 2832 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। राज्य की दो प्रमुख पार्टियां भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेसआमने-सामने हैं।

चुनावी रण की 8 नगर निगमों में अबोहर, बठिंडा, बाटला, कपूरथला, मोहाली, होशियारपुर, पठानकोट और मोगा का नाम शामिल है। ग्राम पंचायत के चुनावों में पार्टी चिह्न शामिल नहीं होते हैं। यहां राजनीतिक दल या स्थानीय नेता पैनल तय करते हैं। राज्य चुनाव आयोग ने प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए 145 रिटर्निंग अधिकारी और 145 असिस्टेंट रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए हैं
लुधियाना में कांग्रेस के खाते में 4 वार्ड, शिअद की 4 पर जीत हुई है। अमृतसर में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने स्ट्रांग रूम खोला गया. जंडियाला गुरु में 15 वार्डों के लिए 20 बूथों पर मतदान के बाद मतगणना का पहला दौर शुरू हो गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *