राजनीति लोकसभा चुनाव-2019

जालंधर से आप प्रत्याशी जस्टिस जोरा सिंह ने चुनावी घोषणा पत्र किया जारी

विश्व स्तरीय शिक्षा, स्वास्थ्य और वुनियादी ढांचे का किया जाएगा निर्माणः जोरा सिंह

जालंधर। रोजाना भास्कर.आम आदमी पार्टी के जालंधर से लोकसभा प्रत्याशी जस्टिस जोरा सिंह (सेवानिवृत) ने शनिवार को कहा कि जालंधर में विश्व स्तरीय शिक्षा, स्वास्थ्य और वुनियादी ढांचे का निर्माण किए जाने की जरूरत हैं। जोरा सिंह ने शनिवार को पंजाब प्रैस क्लब में अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि उन्होंने जालंधर के लोगों से प्राप्त सुझावों के आधार पर घोषणा पत्र तैयार किया हैं, जिसमें हर वर्ग की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार हर क्षेत्र में असफल साबित हुई है। पिछले विधानसभा चुनाव के समय कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने श्री गुटका साहिब को हाथ में लेकर शपथ ली थी कि वह एक माह के समय में राज्य से नशा खत्म कर देंगे, लेकिन इसके विपरीत राज्य में नशे में प्रसार हुआ हैं। उन्होंने कहा कि जालंधर को नशा मुक्त जिला बनाने के लिए कार्य करेंगे। जिला के युवाओं को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए वह विशेष तौर पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सांसद चुने जाने पर वह शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए विशेष तौर पर कार्य करेंगे। जोरा सिंह ने कहा कि वह जालंधर के ग्रामीण क्षेत्र में एम्स स्तर का मेडिकल कॉलेज, सरकारी विश्वविद्यालय बनाने के लिए प्रयास करेंगे। जालंधर के पंजाब इंस्टीटयुट आफ मेडिकल सांईस ( पिम्स) को नीजि प्रबंधन से मुक्त करवा कर सरकारी प्रबंधन अधीन लाया जाएगा। नेशनल हैल्थ मिशन के तहत कम्युनिटी हैल्थ सैंटरों और दिल्ली सरकार की तर्ज पर जालंधर में मोहल्ला क्लीनिकों की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए वह दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करवा कर किसानों को उनकी फसलों की उचित कीमत दिलवाएंगे। भूजल की बचत के लिए विशेष पैकेज लाया जाएगा। । किसानों को कर्ज से छुटकारा दिलाने के लिए जिला में जैविक खेती को प्रोत्साहित किया जाएगा। जोरा सिंह ने कहा कि युवाओं के नौकरियों के अवसर मुहैया करवाने के लिए राज्य में पब्लिक सैक्टर अंडरटेकिंग (पीएसयू) उद्योग लगाने के प्रयास किए जाएंगे। महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए स्कूल और महाविद्यालयों के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। घोषणा अनुसार बुढ़ापा पेंशन बढ़ा कर 2500 रूपये की जाएगी। लोगों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। समाजिक सुरक्षा के लिए एक हेल्प नंबर जारी किया जाएगा, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। गरीब लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता उपलव्धा करवाने के लिए कानूनी सहायता केन्द्र स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर में वाहन पार्किंग की समस्या से निपटने के लिए बस स्टेंड, रामा मंडी, माई हीरां गेट और रेलवे स्टेशनों पर बहुमंजिला पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। बच्चों के लिए खेल पार्कों का निर्माण करवाया जाएगा। प्रवासी भारतीयों की समस्यों के हल के लिए सांसद कार्यालय पर संपर्क केन्द्र बनाया जाएगा जो 24 घंटे लगातार संपर्क में रहेगा। जोरा सिंह ने कहा कि बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए जालंधर में 15 सीएनजी के पम्प लगाए जाएंगे। तकनीकि शिक्षा के लिए आईआईएम तथा आई आई टी जैसी शिक्षण संस्थाओं की स्थापना की जाएगी।
फोटोः सीटीवाई02

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *