जालंधर रोजाना भास्कर.(अमरजीत सिंह लवला) हर साल की तरह इस साल भी गोत्र कलेर जठहरे का वार्षिक मेला 19 मई दिन रविवार को गांव मतफलवा जालंधर में बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है 19 मई सुबह 11:00 बजे मंदिर में निशान साहिब चढ़ाए जाएंगे आए हुए सभी लोगों के लिए चाए व पकोड़ो का लंगर लगाया जाएगा व 12:00 बजे के बाद धार्मिक प्रोग्राम करवाया जाएगा जिसमें मशहूर कलाकार अमरजीत खेड़ा एंड पार्टी वह बीबा प्रीति एंड पार्टी गुरु मेल भगानिया एंड पार्टी दलेर सिंह दिलेर एंड पार्टी अपने गीत ओ राही बड़े वडे जठहरे की महिमा का गुणगान करेंगे इस प्रोग्राम में प्रधान निरंजन दास कलेर उनके साथ केहर सिंह कलेर,जरनैल सिंह ,किशन लाल व तरसेम लाल गोत्र क्लेर जठहरे सभा के सेक्रेटरी शादी लाल क्लेर,5 बूटा मंडी से श्यामसुंदर पट्टी व समूह कलेर परिवार