राजनीति

मॉनसून के शुरुआत में ही नगर निगम के प्रबंधों की पोल खुली – रमन पब्बी

जालंधर रोज़ाना भास्कर.(हरीश शर्मा ) आज भारतीय जनता पार्टी जालंधर के अध्यक्ष रमन पब्बी ने मॉनसून के शुरुआत में ही शहर की हुई दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम ने शहर को स्मार्ट सिटी तो क्या बनाना है, वे शहर में पानी के निकासी के प्रबंध करने में भी विफल रहा है।

मानसून की शुरुआत के कुछ ही घंटो मे ही पूरे जालंधर में बाढ़ जैसा माहौल देखने को मिला है। शहर में कई जगह तो लोग हादसों का शिकार भी हुए हैं और इसके लिए नगर निगम ही जिम्मेदार है। नगर निगम शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर भी बारिश के पानी से निपटने में नाकाम साबित हो रहा है। रमन पब्बी ने कहा कि शहर के पुराने इलाके और मोहल्लों में तो बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले हैं पर इसके साथ शहर के पॉश इलाके भी पानी में डूब गए हैं। लाडोवली रोड के पास सरकारी कार्यालय जैसे कि डीसी दफ्तर भी बारिश के कारण जलमग्न हो गए और इसकी वजह से आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।साथ ही रमन पब्बी ने कहा कि चंद घंटों की बारिश से शहर में हर जगह पानी जमा हो गया है और नगर निगम के पास इस जमा हुए पानी की सफाई के लिए भी कोई व्यवस्था ना है। अगर इस इकट्ठे हुए पानी की निकासी ठीक तरह से ना की गई तो शहर में हर जगह गंदगी फैल जाएगी और इससे बीमारी का खतरा बहुत बढ़ जाएगा और आने वाली बारिशों में शहर में अधिक दुर्घटनाएं देखने को मिल सकती हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *