पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोरंजन कालिया ने मास्टर तारा सिंह नगर,पार्क में यामा क्लब के साथ पौधे लगाए गए।
जालंधर रोजाना भास्कर.(हरीश शर्मा) जालंधर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए व पंजाब को हरा भरा बनाने के लिए पंजाब के पूर्व मंत्री व् पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोरंजन कालिया ने मास्टर तारा सिंह नगर , पार्क में यामा क्लब (रजि )के साथ प्रधान संदीप जिंदल दुवारा आजोजित पौधा रोपणकार्यक्रम में शामिल हो कर पौदे लगाए
जिस में सभी फलों के पौदेलगाए गए जिन में आम ,जामन , पपीता . इस अवसर पर श्रीमनोरंजन कालिया ने कहा की वर्षा ऋतू में हम सभी को पौदे लगाने चाइये क्योंकि भविष्य में पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने में हमारे द्वारा लगाए गए पौदे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे
कालिया ने सभी से अपील की हम सभी को पौदे लगाने चाहिए क्योंकि बृक्ष हमे ऑक्सीजन देते है .इस अवसर पर कलब के सभीमैंबरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाइ इस अवसर पर राजेंदर सिंह ,ऐस.ऐस हीरा व् अन्य शामिल हुए।