नशे पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए भोजपुरी गायक व सांसद मनोज तिवारी से मिले तिवारी ,व नीटू शटरा वाला
जालंधर रोजाना भास्कर.(मनदीप सिंह)युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी संस्था के प्रधान और युवा नेता सुशील तिवारी एंव नीटू शटरा वाला पिछले कुछ सालों से युवाओ को नशे के प्रति जागरूक करा रहे हैं। उनके द्वारा किया जा रहा प्रयासों को देखते हुए आज भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक भाजपा दिल्ली अध्यक्ष एंव सांसद श्री मनोज तिवारी ने अपने निवास स्थान दिल्ली पर बुलाकर मुलाकात की। इस मौके पर सांसद तिवारी ने कहा उनको ख़ुशी है कि समाज में श्री तिवारी जैसे समाज सेवक है जो युवाओं के भविष्य की चिंता करते है। युवाओं को नशे से दूर करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है। उन्होंने ने कहा युवा देश के कर्णधार हैं। अभिभावकों, समाज और देश को इनसे बहुत सारी उम्मीदें हैं। युवाओं को अपना सुनहरा भविष्य नशों के हवाले नहीं करना चाहिए। युवा और खासकर विद्यार्थी शॉर्टकट तरीके से सफलता हासिल करने के लिए नशा करते हैं। युवा नशे को नजअंदाज करें और धैर्य रखते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। इस मौके पर युवा नेता सुशील तिवारी ने कहा कि देश नशे की समस्या से जूझ रहा है। युवा पीढ़ी नशे में डूब रही है जिस कारण देश का नुकसान हो रहा है। हालांकि इसकी रोकथाम के लिए प्रयास हो रहे हैं लेकिन ये प्रयास सही दिशा में न होने के कारण उनके नतीजे नहीं मिल पा रहे। इस बीच मैंने सोचा कि इस बीमारी से युवाओं को दूर रखने के लिए किस तरह का योगदान दे सकता हूं। तो मेदिमाग में सबसे पहला रास्ता युवाओं को खेलों से जोड़ने का ही आया। उन्होंने कहा कि नशे को लेकर जल्द एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने जा रहा हूं इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से युवाओ को नशे के प्रति जागरूक किया जायेगा। इस मौके पर सांसद श्री मनोज तिवारी ने कहा कि युवाओ के भविष्य को बचाने के लिए मैं आप को हर तरह का साथ दूँगा ।
फ़ोटो कैप्शन : भोजपुरी गायक एंव सांसद मनोज तिवारी से मुलाकात करते हुए युवा नेता सुशील तिवारी एंव नीटू शटरा वाला ।