पणजी. आधी रात को एमजीपी छोड़कर भाजपा में शामिल होने के कुछ घंटों बाद धायक दीपक पावस्कर को गोवा की कैबिनेट में शामिल कर लिया गया। हालांकि पावस्कर के शपथ ग्रहण समारोह में कई मंत्री शामिल नहीं हुए।
गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने पावस्कर को यहां राजभवन में बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे आयोजित एक कार्यक्रम में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और मंत्रियों नीलेश कैबराल, गोविंद गवाड़े और अजगांवकर के अलावा गोवा कैबिनेट का और कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ।
भाजपा की सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक एवं सदस्य, सावंत सरकार को समर्थन देने वाले दो अन्य निर्दलीय विधायक और भाजपा के अधिकतर मंत्री समारोह में मौजूद नहीं थे।
पावस्कर और एमजीपी के एक अन्य विधायक मनोहर अजगांवकर बुधवार को क्षेत्रीय दल से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे।