Uncategorized

विनेश फोगाट अब तक टोक्यो नहीं पहुंचीं, गोल्ड की हैं मजबूत दावेदार, वीजा बना रोड़ा

रोज़ाना भास्कर ब्यूरो: ओलंपिक (में भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीदों में से एक पहलवान विनेश फोगाट मंगलवार को फ्रैंकफर्ट से टोक्यो ( के लिए अपनी उड़ान नहीं ले पायी. उनके यूरोपीय संघ (EU) के वीजा की अवधि एक दिन पहले ही खत्म हो गयी थी|

खेलों से पहले हंगरी में अपने कोच वॉलर अकोस के साथ प्रशिक्षण ले रही विनेश को मंगलवार रात टोक्यो पहुंचना था, लेकिन जापान की राजधानी के लिए कनेक्टिंग विमान में चढ़ने से पहले उन्हें फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर रोक दिया गया|

सूत्र ने बताया, ‘‘यह एक भूल थी और जानबूझकर ऐसा नहीं किया गया था| उनका वीजा 90 दिनों के लिए मान्य था लेकिन बुडापेस्ट से फ्रैंकफर्ट पहुंचने पर पता चला कि वह 91 दिनों के लिए यूरोपीय संघ (के क्षेत्र) में थी.’’ सूत्र ने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण ने इस मामले को तेजी से उठाया. जिसके बाद फ्रैंकफर्ट में भारतीय वाणिज्य दूतावास मामले को सुलझाने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंच गया|

विनेश ने इन खेलों के लिए फिजियो के एक्रीडिटेशन की मांग की थी. वह मंगलवार रात फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे के एक होटल में रुकी. उन्होंने हवाई अड्डे पर ताजा आरटी-पीसीआर जांच भी करवाई है. इस बारे में स्थानीय आयोजन समिति को सूचित किया गया है. टोक्यो हवाई अड्डे पर उनकी दोबारा कोविड-19 जांच की जायेगी|

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *