Uncategorized

सरकार के गठन से पहले काबुल पहुंचे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के प्रमुख जनरल फैज हमीद

रोज़ाना भास्कर ब्यूरो : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख जनरल फैज हमीद औचक यात्रा पर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंचे. पाकिस्तान के दो अधिकारियों ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर यह जानकारी दी। हालांकि, अब तक स्पष्ट नहीं है कि जनरल फैज हमीद को तालिबान नेतृत्व से क्या बातचीत की, लेकिन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी का तालिबान पर काफी प्रभाव माना जाता है।

अफगानिस्तान में सरकार गठन से पहले फैज हमीद अफगानिस्तान पहुंचे हैं। वहीं कहा जा रहा है कि तालिबान के बुलावे पर फैद हमीद अफगानिस्तान पहुंचे हैं। वहीं आईएसआई चीफ के साथ पाक सेना के अधिकारियों का डेलिगेशन भी अफगानिस्तान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात का मकसद दोनों देशों के बीच आर्थिक और सुरक्षा के मुद्दे पर बातचीत करना था।

तालिबानी नेतृत्व का मुख्यालय पाकिस्तान में था और अक्सर कहा जाता है कि उसके पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ‘इंटर सर्विसज इंटेलीजेंस एजेंसी’ (आईएसआई) से सीधे संबंध है। यह अलग बात है कि पाकिस्तान नियमित तौर पर तालिबान को सैन्य सहायता देने से इनकार करता रहा है, लेकिन अफगान सरकार और वाशिंगटन आरोप लगाते रहे हैं कि तालिबान को पाकिस्तान की मदद मिल रही है।

नई सरकार का होगा गठन
बता दें कि अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद आज तालिबान की सरकार का आधिकारिक ऐलान होगा। इस बीच सरकार में हिस्सेदारी को लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया। नई सरकार में बराबर की हिस्सेदारी को लेकर काबुल में महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि अफगानिस्तान में नई सरकार के गठन को एक दिन के लिए टाल दिया गया। मुजाहिद ने कहा कि नई सरकार के गठन की घोषणा शनिवार को की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *