रोज़ाना भास्कर (निर्मल सिंह)गांधी कैंप मोड़ के पास लगते पार्क के पास आज बजरी सें भरे ट्रक का टायर फटने सें ट्रक पलट गया जिस मे ड्राइवर और उसका साथी का बचाव हो गया और पार्क के साथ लगती दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई जानकारी के अनुसार मक़सूदा की तरफ सें आ रहा बजरी सें भरा टिप्पर जब प्रभाकर पैलेस के सामने पहुचा तो टिप्पर का अचानक टायर फटने सें अनियत्रित होकर सडक के साथ लगती पार्क की पास लगती पार्क की दीवार के पास पलटने से पार्क की दीवार को भी नुकसान पहुचा
और मौके पर मौजूद लोगों ने टिप्पर के ड्राइवर और उसके साथी को सुरक्षित बाहर निकाला टिप्पर पलटने के बाद सडक पर जाम की स्तिथि बन गया और रोड सें गुजरने वाले लोगों को भी मुश्किल का सामना करना पड़ा
खबर लिखें जाने तक ट्रक को क्रेन सें उठाने का प्रयास किया जा रहा था