Crime Top News

कर्नाटकः जेडीएस नेता के घर सहित कई उद्योगपतियों पर इनकम टैक्स विभाग की रेड

बेंगलुरू. चुनाव से ठीक पहले आयकर विभाग के अधिकारियों ने वीरवार को कर्नाटक के कुछ उद्योगपतियों के परिसरों में छापामारी शुरू की है। एक अधिकारी ने बताया, ‘कर चोरी, आय का स्रोत ना बताने तथा आयकर ना भरने के आरोपी कुछ उद्योगपतियों के बेंगलुरू तथा राज्य के अन्य स्थानों पर स्थित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।’

वीरवार को राज्य के लघु सिंचाई मंत्री और जेडीएस नेता सीएस पुत्तराजू के घर सहित कई ठिकानों पर छापामारी की गई। साथ ही सिंचाई विभाग और PWD विभाग के 17 ठेकेदारों और 7 अधिकारियों के बेंगलुरू, हासन, मांड्या और मैसूर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
इससे पहले आयकर विभाग ने बुधवार को भी एक प्रमुख कर डिफाल्टर को कथित रूप से 5.4 करोड़ रुपये का बकाया कर न चुकता करने के लिए गिरफ्तार किया था।

कर्नाटक के मुख्य आयकर आयुक्त ने कहा था, ‘दो बार विधानसभा चुनाव और एक बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके डिफाल्टर ने आयकर अधिनियम 1961 के तहत स्वीकृत समय के भीतर 5.4 करोड़ रुपये बकाया कर का चुकता नहीं किया है।’
आयकर विभाग ने हालांकि डिफाल्टर का न तो नाम बताया और न तो यही कि उसने विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव कब लड़ा था।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *