जालंधर (अंकित जुनेजा )थाना 3 के अंतर्गत आते फगवाड़ा गेट मैं स्थित अमृत गेस्ट हाउस में थाना तीन की पुलिस ने रेट की पुलिस ने बताया कि मोहल्ला निवासियों की शिकायत पर आज अमृत गेस्ट हाउस में रेड की गई है मोहल्ला वासीयो का कहना है होटल के मालिक को कितनी बार मना किया है कि यहां पर प्रेमी जोड़ों को बंद होना चाहिए जिससे मोहल्ले का माहौल खराब होता है वह बाकी बच्चों पर भी इस चीज का गलत प्रभाव पड़ता है मोहल्ला वासियों का कहना है कि हमारी बातों को अक्सर होटल मालिक अनसुना कर देता है थाना दिन के एसएचओ नवदीप सिंह ने बताया कि मोहल्ला वासियों की शिकायत पर होटल में रेड की गई जहां से एक प्रेमी जोड़े को हिरासत में लिया गया व उनके परिवार वालों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया जाएगा एसएचओ नवदीप सिंह ने बताया कि अभी तक हमें कोई भी लिखित शिकायत नहीं दी गई जिस पर हम कानूनी कार्रवाई कर सकें