राजनीति लोकसभा चुनाव-2019

चरणजीत सिंह अटवाल के सारथी बने यह नेता, कई अकाली नेताओं के चेहरे पड़े फीके

कार बजार का मालिक व डॉक्टर परेशान, चन्नी चले गए वैनकुवर, भांजे ने संभाला मोर्चा

जालंधर (हरीश शर्मा). चरणजीत सिंह अटवाल अकाली दल से उम्मीदवार हैं और उनके लिए अकाली दल के सारथी शिअद के दबंग नेता सर्बजीत सिंह मक्कड़ बन गए हैं। अटवाल जितने शांत स्वभाव के हैं, मक्कड़ उतरने गर्म हैं। दोनों का अच्छा तालमेल चल रहा है लेकिन इसकी परेशानी कई अकाली लीडरों को होने लगी हैं। खासकर वह नेता, जो मक्कड़ को हाशिये पर लाने के लिए मजीठिया के दरबार में हाजिरी भरते रहे लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी उलटा लालीपपप ही मिला। असल, में मककड़ व बादल परिवार का रिश्ता काफी पुराना है और मक्कड़ उस समय बादल के साथ हैं, जब दोआबा में उनका कोई साथी नहीं था। मक्कड़ न केवल ट्र्सट के चेयरमैन रहे बलकि आदमपुर से विधायक भी बने। मक्कड़ हाल ही में कैंट से अकाली दल के नेता हैं, उनको पार्टी ने टिकट भी दिया लेकिन मक्कड़ को किराने करने के लिए शाहकोट उपचुनाव में आप के नेता एचएस वालिया व शाहकोट से नेता डॉ. थिंद ने पार्टी ज्वाइन कर ली। शिअद में ज्वाइन करवाने के लिए सुखबीर खुद जालंधर वालिया के निवास पर आये। वालिया के निवास पर मजी​ठिया भी पहुंचे और वालिया को लगने लगा कि वह अब अकाली दल के जालंधर में सर्वेसर्वा बन गये हैं। लेकिन मक्कड़ की शतरंज की चाल में वालिया खुद हाशिये पर चले गए। मक्कड़ ने सुखबीर के साथ अपनी ट्यूनिग सही कर कैंट हलके का कार्यक्रम रखवा लिया और उसमें वालिया शामिल न होकर अलग थलग हो गए।

इतना ही नहीं वालिया जब बुधवार को अटवाल की प्रेस वार्ता में पहुंचे तो एक नुक्कर की कुर्सी उनको बैठने के लिए मिली। मक्कड़ अटवाल की बाजू वाली सीट पर बैठे और उनके साथ बकायदा रायशुमारी करते रहे। अटवाल लगातार मक्कड़ की कोठी पर ही अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं। मक्कड़ की इतनी पावर देखकर परमजीत रायपुर के अलावा कमलजीत सिंह भाटिया भी खुद ब खुद हाशिये पर चले गये हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Business

19 दिसंबर को शिव सेना पंजाब पंजाब माहौल खराब करने वालों के खिलाफ पुतला जलाया जाएगा यह पुतला अमृतपाल सिंह और विदेश में बैठा पन्नू कुत्ता का भी पुतला जालंधर में फूंका जाएगा दीपक कंबोज…….. शिवसेना पंजाब राष्ट्रीय प्रभारी दीपक कंबोज ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ शिवसेना पंजाब 19 दिसंबर को पुतला फूंक एगी क्योंकि अमृतपाल सिंह जानबूझकर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है और विदेश में बैठा पन्नू गलत बयान बाजी कर कर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है इसलिए शिवसेना पंजाब के नेतागण दीपक कंबोज ने कहा है कि इन दोनों का जालंधर में 19 दिसंबर को पुतला फूंका जाएगा यह पुतला पटेल चौक में फूंका जाएगा क्योंकि कुछ दिन पहले अमृतपाल सिंह जालंधर में आया था उसने मॉडल टाउन गुरुद्वारे में जाकर कुर्सियों को तोड़फोड़ की और उसके समर्थकों ने गरीब लोगों के खोखे भी तोड़े इसलिए शिवसेना पंजाब इसकी कड़ी निंदा करती है और सरकार से मांग करती है कि जिन लोगों ने इनके खोखे तोड़े हैं और नुकसान किया है इन लोगों को जल्द से जल्द सरकार की ओर से 50 50 लाख रुपए दिए जाएं क्योंकि गरीब लोगों का क्या कसूर था जिन्होंने इनके खोखे तोड़ दिए इसलिए दीपक कंबोज ने कहा है कि जालंधर में इन दोनों का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया जाएगा और मैं सरकार से जब भी बात कहना चाहता हूं कि अमृतपाल सिंह पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए क्योंकि अमृतपाल सिंह जानबूझकर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है और नौजवान पीढ़ी को गुमराह कर रहा है हाथों में बंदूक लेकर तलवारे लेकर क्या साबित किया जा रहा है शिवसेना पंजाब पंजाब में अमन शांति चाहती है पंजाब में द्वारा खाली स्थान नहीं बनने दिया जाएगा इसके लिए हमें कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी 19 दिसंबर को शिव सेना पंजाब पंजाब माहौल खराब करने वालों के खिलाफ पुतला जलाया जाएगा यह पुतला अमृतपाल सिंह और विदेश में बैठा पन्नू कुत्ता का भी पुतला जालंधर में फूंका जाएगा दीपक कंबोज…….. शिवसेना पंजाब राष्ट्रीय प्रभारी दीपक कंबोज ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ शिवसेना पंजाब 19 दिसंबर को पुतला फूंक एगी क्योंकि अमृतपाल सिंह जानबूझकर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है और विदेश में बैठा पन्नू गलत बयान बाजी कर कर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है इसलिए शिवसेना पंजाब के नेतागण दीपक कंबोज ने कहा है कि इन दोनों का जालंधर में 19 दिसंबर को पुतला फूंका जाएगा यह पुतला पटेल चौक में फूंका जाएगा क्योंकि कुछ दिन पहले अमृतपाल सिंह जालंधर में आया था उसने मॉडल टाउन गुरुद्वारे में जाकर कुर्सियों को तोड़फोड़ की और उसके समर्थकों ने गरीब लोगों के खोखे भी तोड़े इसलिए शिवसेना पंजाब इसकी कड़ी निंदा करती है और सरकार से मांग करती है कि जिन लोगों ने इनके खोखे तोड़े हैं और नुकसान किया है इन लोगों को जल्द से जल्द सरकार की ओर से 50 50 लाख रुपए दिए जाएं क्योंकि गरीब लोगों का क्या कसूर था जिन्होंने इनके खोखे तोड़ दिए इसलिए दीपक कंबोज ने कहा है कि जालंधर में इन दोनों का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया जाएगा और मैं सरकार से जब भी बात कहना चाहता हूं कि अमृतपाल सिंह पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए क्योंकि अमृतपाल सिंह जानबूझकर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है और नौजवान पीढ़ी को गुमराह कर रहा है हाथों में बंदूक लेकर तलवारे लेकर क्या साबित किया जा रहा है शिवसेना पंजाब पंजाब में अमन शांति चाहती है पंजाब में द्वारा खाली स्थान नहीं बनने दिया जाएगा इसके लिए हमें कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े हम देने के लिए तैयार दीपक कंबोज के साथ वाइस चेयरमैन सोनू थापर कपिल वर्मा गुलशन शर्मा अजय और कई शिव सैनिक शामिल थे