Uncategorized

एक कनेक्शन पर दो टीवी चलाने के 50 रुपए लेगा डी2एच

नई दिल्ली. डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर कंपनी डी2एच अपने ग्राहकों को लिए मल्टी टीवी स्कीम लेकर आया है जिसके तहर ग्राहको घर में एक कनेक्शन पर दो टीवी चला सकेंगे। इस नई पॉलिसी के तहत ग्राहकों को अपने घर में प्रत्येक कनेक्शन के हिसाब से 50 रुपए एनसीएफ चार्ज का भुगतान करना होगा।

डी2एच की ये सेवा अन्य डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर्स से सस्ती है। एनसीएफ सेवा के तहत यूजर्स को दोनों टीवी कनेक्शन पर मिरर चैनल की सुविधा मिलेगी। हालांकि उपभोक्ताओं को दोनों टीवी पर अगल-अगल चैनल देखने का विकल्प भी मिलता है। जिसके बाद दोनों टीवी पर उपभोक्ता अपनी पसंद के चैनल देख पाएंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं को एनसीएफ चार्ज के अतिरिक्त यूजर्स को चैनल का चार्ज अलग से देना होगा।

बता दें रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने इस बात फैसला डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर्स पर छोड़ा था कि वे मल्टीपल कनेक्शन पर एनसीएफ चार्ज लगाना चाहते हैं या नहीं। इस संबंध में डी2एच ये नई पॉलिसी लेकर आया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *