रेलवे की नालायकीः तीन दिन पहले शताब्दी से टकराकर मरा सांड, अधिकारियों ने नहीं हटावाया शव, बीमारी फैलने का खतरा
जालंधर ( राज शर्मा). जालंधर रेलवे स्टेशन के शेड के पास पिछले कई दिनों से एक सांड की शताब्दी एक्सप्रेस के आगे आने से मौत हो गई थी, लेकिन रेलवे अधिकारियों की नालायकी के कारण सांड बीते कई दिनों से ट्रैक के पास पड़ा सड़ रहा है। उस मे कीड़े-मकोड़े चलने लगे है। रेलवे ट्रैक के पास कुछ रिहाइशी लोग इस मृतक सांड की गंदी बदबू से काफी परेशान हैं।
उन्होंने मृतक सांड की शिकायत रेलवे विभाग को दी लेकिन 3 दिन से अभी तक रेलवे विभाग ने मृतक सांड उठाने की खिदमत नहीं की। लोगों का कहना है कि यहां पर अगर ऐसे ही बदबू रही तो बीमारियां फैलने का भी डर है।