The Target News
नंगल । Harish Sharma
इलाके में दलित परिवारों के मसीहा व समाज को अपना बेहतरीन सहयोग देने वाले स्टेट आदि अम्बेडकर समाज के उपप्रधान व नंगल बाल्मीकि सभा के प्रधान तुलसीराम मट्टू का आज आकस्मिक निधन हो गया।
मिली जानकारी में तुलसीराम मट्टू पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चले आ रहे थे। 71 वर्षीय तुलसीराम मट्टू के निधन की खबर इलाके में फैलते ही बड़ी तादाद में राजनीतिक व समाजसेवी संस्थायों ने शोक व्यक्त किया है।
कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस, पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन मोहन मित्तल, पूर्व सांसद प्रो प्रेम सिंह चंदूमाजरा, नंगल नगर कौंसिल के चैयरमेन संजय साहनी, पूर्व चैयरमेन राजेश चौधरी, भाजपा नेता डॉ परमिंदर शर्मा, नंगल मंडल भाजपा के प्रधान ठेकेदार हरमनजीत सिंह प्रिंस, व्यापार मंडल रेलवे रोड के प्रधान संदीप मित्तल, आप नेता व समाज सेवक डॉ संजीव गौतम, पूर्व पार्षद राज सिंह नंगल, पूर्व पार्षद राजिंदर हंस, पार्षद दीपक नंदा, पार्षद परमजीत सिंह पम्मा, पार्षद मीनाक्षी बाली आदि ने परिवार से शोक व्यक्त किया है। तुलसीराम मट्टू के पारिवारिक सदस्यों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार कल मंगलवार दोपहर 1 बजे नंगल में किया जाएगा।