चंडीगढ़ PGI में स्कूल ऑफ नर्सिंग में ‘एडमिशन’ शुरू: जाने कब तक भरे जाएंगे फॉर्म और कब होगा ‘एंट्रेंस एग्जाम’

The Target News

Harish Sharma

चंडीगढ़ पीजीआई ने स्कूल ऑफ नर्सिंग में बीएससी बेसिक और पोस्ट बेसिक में एडमिशन का प्रोसेस शुरू किया है। बीएससी बेसिक में 95 और पोस्ट बेसिक में 60 सीटों के में एडमिशन पीजीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म को भरा जा सकता है।

फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 जून है। पीजीआई स्कूल ऑफ नर्सिंग में हर साल इन दोनों कोर्स में पांच हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स अप्लाई करते हैं।

पीजीआई स्कूल ऑफ नर्सिंग में एंट्रेंस एग्जाम की तारीख 26 जुलाई है। इसके लिए 17 से 25 साल तक (जरनल) के छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम के जरिए ही इन सीटों पर आवेदन किया जा सकता है।

40 से 50 प्रतिशत तक दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 5 फीसदी सीटें आरक्षित रखी गई हैं। हालांकि ऐसे अभ्यर्थियों को राज्य सरकार या भारत सरकार की ओर 40 से 50 फीसदी तक दिव्यांग होने का जारी किया प्रमाण पत्र या सर्टिफिकेट देना होगा।

आपको बता दे पिछले साल जीएमसीएच में नर्सिंग सीटें बढ़ने से चंडीगढ़ और आसपास के स्टूडेंट्स के लिए और ज्यादा ऑप्शन बढ़े हैं। मौजूदा कोर्स में अस्पताल के पास पहले 35 सीट थीं, जो अब 60 हो गई हैं।