जालंधर. 14 फरवरी को पुलवामा अटैक के बाद भारत ने बड़ी कार्रवाई की है। भारतीय वायुसेना ने LoC पार कर PoK में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया है। वायुसेना ने मंगलवार तड़के 3.30 बजे ये स्ट्राइक की, इस ऑपरेशन में 12 मिराज लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया।
जनता को लग रहा है कि भारत ने पुलवामा हमले का बदला ले लिया है। इसी कड़ी में जालंधर के एयरफोर्स स्टेशन पर तैनाती बढ़ा दी गई है। सूत्रों की मानें तो जालंधर में आसमान पर कई लड़ाकू विमान निकल रहे हैं। जो भारत द्वारा की गई गतिविधि का सबूत दे रहे हैं।