चंडीगढ़. पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी बेसकैंपों पर भारतीय सेना की तरफ से की एयर स्ट्राइक का सभी राजनीतिक दल स्वागत कर रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने भारतीय वायुसेना की ओर से सीमा पार आतंकी ठिकानों पर की गई कार्यवाही पर ट्वीट करते कहा कि भारतीय वायुसेना ने शानदार काम किया है और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। आतंकी यह न सोचें कि पुलवामा हमले जैसी हरकत बार-बार हो सकती हैं।
प्रकाश सिंह बादल ने वायुसेना प्रमुख को दी बधाई
दूसरी तरफ, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मंगलवार को भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल बी.एस. धनोआ को बधाई दी। बादल ने मोदी और धनोआ को ‘दुश्मन की प्रतिक्रिया को पूरी तरह से पंगु बनाने वाली क्लिनिकल स्ट्राइक’ के लिए मोदी और धनोआ की सराहना की। शिरोमणी अकाली दल प्रमुख और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने भी आईएएफ की स्ट्राइक की सराहना की।