Uncategorized

WhatsApp पर आपत्तिजनक व धमकी भरे मैसेज से हैं परेशान, तो दूर संचार को करे शिकायत

नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफार्म whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा यूज़ किया जा रहा चैटिंग एप है। इस पर आपको अकसर आपत्तिजनक व धमकी भरे मैसेज भी मिलते होंगे। अगर आप इन आपत्तिजनक व धमकी भरे मैसेज से परेशान है तो अब आप दूरसंचार विभाग (DOT) से शिकायत कर सकते हैं।

शिकायत करने के लिए आपको मोबाइल नंबर के साथ मैसेज का स्क्रीनशॉट लेना होगा और उसे दूरसंचार विभाग की हेल्पलाइन ccaddn-dot@nic.in पर ई-मेल करना होगा। डीओटी के कंट्रोलर कम्युनिकेशंस आशीष जोशी ने कहा कि शिकायत मिलते ही तुरंत संबंधित टेलीकॉम ऑपरेटर और पुलिस को सूचना दी जाएगी ताकि आरोपी पर कार्रवाई हो सके।

आपको बता दें कि पिछले दिनों कुछ पत्रकारों समेत कई लोगों ने अभद्र और धमकी भरे मैसेज मिलने की शिकायतें की थी। जिसके बाद दूरसंभार विभाग ने ई-मेल के जरिए शिकायत की व्यवस्था शुरू की है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *