श्री हरमंदिर साहिब में योग करने वाली लड़की को गुजरात से लाने की तैयारी, दर्ज है मामला : जाने अर्चना ने क्या कहा SGPC को लेकर ।

The Target News

अमृतसर । Harish Sharma

श्री हरमंदिर साहिब में योग करने वाली गुजरात के वडोदरा की रहने वाली अर्चना मकवाना को अमृतसर पुलिस ने नोटिस भेजा है। यह नोटिस उन्हें जांच में शामिल होने के लिए भेजा गया है।

30 जून तक थाना ई डिवीजन में पेश होने के आदेश दिए गए हैं। इससे पहले श्री हरमंदिर साहिब के मैनेजर की शिकायत पर अर्चना मकवानान के खिलाफ 295ए के तहत केस किया गया था।

आपको बता दें कि एसजीपीसी की शिकायत के आधार पर अमृतसर में अर्चना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

अमृतसर के ए.डी.सी.पी. डॉ. दर्पण आहलूवालिया ने बताया कि नियमों के मुताबिक पहले अर्चना मकवाना के खिलाफ दर्ज केस की पूरी जांच की जाएगी।

प्रेमी जोड़े ने नहर में छलांग लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश का वीडियो ।

इस मामले में अर्चना का बयान दर्ज किया जाएगा। इसके बाद ही उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में पुलिस ने अर्चना को बयान देने के लिए नोटिस भेजा है।

दूसरी तरफ अर्चना ने भी SGPC को केस वापिस लेने को कहा है। उन्होंने कहा है अगर SGPC केस वापिस नही लेती तो वह कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार है।