जालंधर में गैंगस्टर का खौफ: कपिल शर्मा को धमकी देने वाला लॉरेंस का गुर्गा हैरी बॉक्सर अब हलवाई से 5 करोड़ की रंगदारी

जालंधर (रोजाना भास्कर ब्यूरो): पंजाब में गैंगस्टर नेटवर्क का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े कुख्यात गैंगस्टर हैरी बॉक्सर पर लोहियां खास के एक हलवाई और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का गंभीर आरोप लगा है।

हैरी वही गैंगस्टर है जिसने इससे पहले मशहूर कॉमेडियन और फिल्म अभिनेता कपिल शर्मा को भी धमकी दी थी। पीड़ित के अनुसार आरोपी ने वॉट्सएप कॉल और वॉइस मैसेज के जरिए बार-बार धमकियां दीं और कहा कि रकम न मिलने पर पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा।

दहशत के माहौल में पीड़ित ने थाना लोहियां में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

#LawrenceBishnoi #HarryBoxer #KapilSharmaThreat #GangsterRaj #Rangdari #JalandharNews #PunjabNews #CrimeNews #BreakingNews