केंद्रीय वाल्मीकि प्रबंधक कमेटी का शिष्टमंडल मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू से मिला,,भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव को लेकर मेयर रिंटू ने अधिकारियों को दी हिदायतें
अमृतसर रोजाना भास्कर,(बृजेश पांडेय,फुलजीत सिंह )भगवान श्री वाल्मीकि जी की शोभा यात्रा की तैयारियों के लिए केंद्रीय वाल्मीकि प्रबंधक कमेटी का एक शिष्टमंडल मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू से मिला । इस दौरान कमिश्नर कोमल मित्तल एवं डिप्टी मेयर युनूस कुमार विशेष तौर पर मौजूद थे। इस दौरान शिष्टमंडल नें मेयर रिंटू को अनुरोध किया कि भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव पर 12 अक्तूबर को निकालने वाली शोभा यात्रा में सभी विभागों को रूट में बेहतर व्यवस्था करने की हिदायत की जाए। जिससे मेयर साहिब ने मौके पर अधिकारियों को बुलाकर शिष्टमंडल के सामने हिदायतें दी कि शहर में सफाई व्यवस्था आदि में कोई कसर नहीं रहनी चाहिए इसको लेकर वह खुद शहर में नरीक्षण करेगें ।
शिष्टमंडल में चेयरमैन विमल कुमार, प्रधान योगराज मल्होत्रा,उपप्रधान बलबीर सिंह बब्बी पहलवान, उपप्रधान त्रिलोक गिल, नीटू कुमार, अशोक भट्टी शामिल थे। उन्होंने मेयर साहिब से अनुरोध किया कि सडक़ों पर पेच वर्क, सीवरेज व्यवस्था टीक करने, स्ट्रीट लाइट जलाने तथा सफाई इत्यादि का उचित प्रबंध किया जाए। शोभा यात्रा मंदिर से दोपहर दो बजे कटड़ा मोती राम, लोहगढ़ गेट, लाहौरी गेट, कटड़ा सफेद, टंूडा तालाब, गुरू बाजार, शास्त्री मार्केट, गोदाम मोहल्ला से होती हुई मंदिर परिसर में संपन्न होगी।