जालंधर. जालन्धर देहात पुलिस ने चुनावी सीजन के दौरान 5 किलो हेरोइन की खेप पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी देहात नवजोत सिंह माहल ने बताया कि थाना लोहिया की पुलिस ने बस अड्डा चाचोवाल (लोहिया) के नजदीक से पूजा उर्फ रुबी (30) पत्नी सुख सिंह निवासी गांव लाटियांवाल सुलतानपुरो लोधी व उसके साथी वीरजोझ सिंह उर्फ रुलदू निवासी लाटियांवाल को काबू करके 2.5 किलो हेरोइन बारमद की है।
एसएसपी ने आगे बताया कि एक गुप्त सूचना मिलने पर फिल्लौर पुलिस ने सतलुज पुलि के पास से एक नाइजीरियन नागरिक विक्टर एदमी डेविड को भी 2.5 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों के बारे में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए है।