नई दिल्ली. दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में 5वीं कक्षा की एक छात्रा की पानी की जगह तेजाब पीने से मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने लापरवाही से मौत का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजना (11) दीप भारती पब्लिक स्कूल में 5वीं कक्षा की छात्रा थी। मंगलवार को संजना क्लास में लंच कर रही थी और वहीं चौथी कक्षा की एक छात्रा भी आ गई। वह कोल्ड ड्रिंक की बोतल में गलती से पानी के बजाय तेजाब ले आई थी। संजना ने उससे पानी मांगा तो उसने तेजाब से भरी बोतल दे दी। इसे पीते ही संजना की हालत बिगड़ गई और स्कूल प्रशासन ने तुरंत संजना को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने बताया बच्ची ने पानी नहीं, बल्कि तेजाब पीया था। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। बीती रात उपचार के दौरान संजना ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तेजाब से भरी बोतल कब्जे में ले ली है।
स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमेरा की फुटेज में संजना क्लास में दूसरे बच्चों के साथ लंच करती दिख रही है। वहीं चौथी कक्षा की छात्रा के परिजनों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि आखिर छात्रा तेजाब लेकर स्कूल कैसे पहुंच गई। इस मामले पर बच्ची के परिजनों ने स्कूल पहुंच कर प्रदर्शन भी किया और स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।