दोगुना पैसा बनाने के लालच में गंवाए 22.75 लाख, FB Live कर खा ली सल्फास, फाइनेंसर पर केस दर्ज

फिल्लौर में दो बच्चों के पिता ने की आत्महत्या, जांच जारी

रोजाना भास्कर (जालंधर): पंजाब के फिल्लौर के गढ़ा गांव में रहने वाले कश्मीरी लाल ने पैसे दोगुना करने के झांसे में आकर 22.75 लाख रुपये गंवा दिए। धोखाधड़ी से तंग आकर उसने फेसबुक लाइव कर अपनी आपबीती सुनाई और फिर सल्फास निगलकर आत्महत्या कर ली।

कश्मीरी ने बताया कि वह फाइनेंसर पवन कुमार के संपर्क में आया, जिसने पहले विश्वास दिलाया और बाद में पैसे हड़प लिए। पीड़ित ने घर-दुकान गिरवी रखी, पत्नी और बहन के नाम पर बैंक से लोन उठाया, लेकिन जब पैसे मांगे तो पवन ने धमकी देकर भगा दिया।

हताश होकर कश्मीरी ने 20 जून को जहर खाया और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी पवन कुमार व परिवार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो मासूम बच्चों को छोड़ गया है।