पंजाबी सिंगर नीरज साहनी को आतंकी रिंदा की धमकी: बोला- ₹1.20 करोड़ नहीं दिए तो पूरे परिवार को मार देंगे

रोजाना भास्कर (चंडीगढ़/जालंधर): पंजाबी सिंगर, एक्टर और प्रोड्यूसर नीरज साहनी को पाकिस्तान में छिपे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा की ओर से धमकी भरी वीडियो कॉल मिली है। रिंदा ने कॉल पर नीरज से ₹1.20 करोड़ की रंगदारी मांगी और पैसे न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी।

नीरज साहनी ने इस घटना की लिखित शिकायत मोहाली पुलिस को दी है और कॉल से जुड़ी रिकॉर्डिंग व सबूत भी सौंपे हैं।

शिकायत के अनुसार, 6 अक्टूबर की दोपहर करीब 3:20 बजे आई कॉल में खुद को रिंदा बताने वाले शख्स ने कहा कि यह रकम “दिलप्रीत” को देनी है और उसके पाकिस्तानी आतंकियों से संबंध हैं। उसने यह भी कहा कि “तेरे बारे में हमें सब पता है, घर पर हमला बोल देंगे।”

मामले की गंभीरता को देखते हुए मोहाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। नीरज साहनी ने अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग की है, जबकि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि धमकी देने वालों का जल्द पता लगाया जाएगा।