नई दिल्ली

पाक से निपटने के लिए पुंछ और राजौरी में बनाए जाएंगे 400 नए बंकर

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल सरकार ने जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी में नए बंकरों के निर्माण को मंजूरी दे दी है। ध्यान रहे कि बीते कुछ समय से सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है और इसमें सेना के जवानों के अलावा कई आम नागरिक भी अपनी जान गंवा चुके हैं। 

इस बीच एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया हैं सीमा पार से भारी गोलाबारी को देखते हुए सरकार ने पुंछ और राजौरी जिलों के 200-200 अतिरिक्त व्यक्तिगत बंकरों को मंजूरी दी है। प्रवक्ता ने बताया, ”निर्धारित विनिर्देशों के मुताबिक ये बंकर अगले एक महीने में बना दिए जाएंगे। यह बंकर गोलाबारी के दौरान सरहदी इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान मुहैया कराते हैं।

बता दें कि पिछले 5 दिनों में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी फौज ने राजौरी और पुंछ जिलों में 51 बार संघर्ष विराम उल्लंघन किया है। इस फायरिंग में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार नागरिकों की मौत हो गई और आठ सुरक्षाकर्मियों सहित 14 अन्य लोग घायल हो गए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *