Uncategorized

पुलिस मुलाजिम की स्वाइन फ्लू से मौत

कुराली. गांव लुबाणगढ़ के नौजवान तरसेम सिंह की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। मृतक के भाई जगतार सिंह ने बताया कि तरसेम सिंह पंजाब पुलिस के मुलाजिम के तौर पर थाना मुल्लांपुर गरीबदास में तैनात था। बुखार दौरान उसे कुराली के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां डाक्टरों ने बिना टैस्ट किए उसको घर भेज दिया, परन्तु घर ले जाकर अधिक हालत बिगडऩे पर परिवार तरसेम सिंह को सोहाना अस्पताल में लेकर गए और वहां जब उसका टैस्ट किया गया तो टेस्ट की रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू आया।

इसके बाद मरीज को पीजीआई रेफर कर दिया गया जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। बूथगढ एसएमओ डा. दलेर सिंह मुलतानी ने तुरंत डाक्टरी टीम के साथ पहुंच कर परिवार की सेहत संभाल के लिए जांच की और दवाएं दी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *