Coronavirus Covid19 Crime Rb Top News Uncategorized अजब-गजब ऊना कपूरथला कुल्लु गुरदासपुर चंडीगढ़ चंडीगढ़ नई दिल्ली पटियाला फगवाड़ा फिरोजपुर बठिंडा बिलासपुर मंडी मोगा राजनीति रोपड़ लोकसभा चुनाव-2019 विधानसभा 2022 चुनाव शिक्षा हमीरपुर हरियाणा होशियारपुर

ये फ़ाइनेंसकंपनी नहीं ये है गुंडा कंपनी- नहीं रूक रहा फ़ाइनेंस कंपनी की गुंडागर्दी का नाच अब रिश्तेदार ने नहीं दिए डाँगा फ़ाइनेंस कंपनी के पैसे तो किया गारंटर को किडनैप

ये फ़ाइनेंसकंपनी नहीं ये है गुंडा कंपनी- नहीं रूक रहा फ़ाइनेंस कंपनी की गुंडागर्दी का नाच

 

अब रिश्तेदार ने नहीं दिए डाँगा फ़ाइनेंस कंपनी के पैसे तो किया गारंटर को किडनैप

 

रिश्तेदार के द्वारा ब्याज पर पैसे लेने के बाद उसकी गारंटी डालने वाले व्यक्ति को हथियारों के दम पर किडनैप कर लिया गया। पीड़ित की पत्नी के शोर मचाने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियो को गिरफ़्तार कर लिया।

 

महज डेढ़ लाख रुपए के लिए ब्यास की एक फाइनांस कंपनी के कारिंदों ने रामामंडी में एक व्यक्ति को किडनैप कर लिया। पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे के भीतर पीछा कर सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए । आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, किरपान, दातर, खंडा, बेसबैट, एक बाइक, एक कार और पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान ब्यास के अलग-अलग गांवों के रहने वाले आकाशदीप सिंह, बलजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरमीत कौर, अमृतपाल सिंह, अर्शदीप सिंह और हरविंदर सिंह के रूप में हुई है।

 

8 जुलाई को न्यू गणेश नगर की रहने वाली हरजीत कौर ने सूचना दी कि उसके पति अमरीक सिंह को कोरोला कार और बाइक सवार युवक मारपीट करके के बाद किडनैप करके ले गए हैं। उन्होंने बताया कि एडीसीपी सिटी वन कंवलप्रीत सिंह चहल के नेतृत्व में एसीपी सेंट्रल निर्मल सिंह ने रामामंडी थाना के एसएचओ राजेश कुमार और चौकी इंचार्ज विक्टर मसीह के साथ इन सातों आरोपियों को गिरफ्तार करके अमरीक सिंह को इनके चंगुल से छुड़वाया। अमरीक सिंह की एक रिश्तेदार ने ब्यास की डांगा फाइनांस कंपनी से डेढ़ लाख रुपए लिया था। अमरीक उस रिश्तेदार के गारंटर थे। इसी के चलते फाइनांस कंपनी के मालिक ने उसे किडनैप करके जबरदस्ती पैसे निकलवाने की साजिश रची। फिलहाल पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं और कंपनी का मालिक अभी फरार है।

ये फ़ाइनेंसकंपनी नहीं ये है गुंडा कंपनी- नहीं रूक रहा फ़ाइनेंस कंपनी की गुंडागर्दी का नाच

अब रिश्तेदार ने नहीं दिए डाँगा फ़ाइनेंस कंपनी के पैसे तो किया गारंटर को किडनैप

रिश्तेदार के द्वारा ब्याज पर पैसे लेने के बाद उसकी गारंटी डालने वाले व्यक्ति को हथियारों के दम पर किडनैप कर लिया गया। पीड़ित की पत्नी के शोर मचाने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियो को गिरफ़्तार कर लिया।

महज डेढ़ लाख रुपए के लिए ब्यास की एक फाइनांस कंपनी के कारिंदों ने रामामंडी में एक व्यक्ति को किडनैप कर लिया। पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे के भीतर पीछा कर सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए । आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, किरपान, दातर, खंडा, बेसबैट, एक बाइक, एक कार और पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान ब्यास के अलग-अलग गांवों के रहने वाले आकाशदीप सिंह, बलजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरमीत कौर, अमृतपाल सिंह, अर्शदीप सिंह और हरविंदर सिंह के रूप में हुई है।

8 जुलाई को न्यू गणेश नगर की रहने वाली हरजीत कौर ने सूचना दी कि उसके पति अमरीक सिंह को कोरोला कार और बाइक सवार युवक मारपीट करके के बाद किडनैप करके ले गए हैं। उन्होंने बताया कि एडीसीपी सिटी वन कंवलप्रीत सिंह चहल के नेतृत्व में एसीपी सेंट्रल निर्मल सिंह ने रामामंडी थाना के एसएचओ राजेश कुमार और चौकी इंचार्ज विक्टर मसीह के साथ इन सातों आरोपियों को गिरफ्तार करके अमरीक सिंह को इनके चंगुल से छुड़वाया। अमरीक सिंह की एक रिश्तेदार ने ब्यास की डांगा फाइनांस कंपनी से डेढ़ लाख रुपए लिया था। अमरीक उस रिश्तेदार के गारंटर थे। इसी के चलते फाइनांस कंपनी के मालिक ने उसे किडनैप करके जबरदस्ती पैसे निकलवाने की साजिश रची। फिलहाल पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं और कंपनी का मालिक अभी फरार है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *