Uncategorized

सिक्योरिटी अपडेटः अब सिटी रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर स्कैनिंग मशीन से चैक होगा सभी का सामान

जालंधर. सिटी रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर सुरक्षा के मद्देनजर स्कैनिंग मशीन लगाई जा रही है। इस मशीन से सामान की चैकिंग होने के बाद ही स्टेशन पर यात्रियों की एंट्री होगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बैग्ज स्कैनिंग मशीन स्टेशन पर पहुंच चुकी है। आने वाले कुछ दिनों में इसे इंस्टॉल भी कर दिया जाएगा। 
जानकारी के मुताबिक पूछताछ केंद्र के पास एंट्री गेट पर स्कैनिंग मशीन को इंस्टॉल किया जाएगा। मशीन पर आर.पी.एफ. के जवान भी तैनात रहेंगे जोकि सुबह शाम अपनी शिफ्ट के अनुसार 24 घंटे ड्यूटी करेंगे। जालंधर सिटी स्टेशन के अलावा लुधियाना रेलवे स्टेशन पर भी स्कैनिंग मशीन लगाई जा रही है। स्टेशन पर इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम भी लगाया जा रहा है, जिसके तहत स्टेशन पर सी.सी.टी.वी. कैमरों की संख्या बढ़ाई जा रही है ताकि स्टेशन पर आने जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा सके। 

पुलवामा आतंकी हमले के बाद  जी.आर.पी. और आर.पी.एफ. के उच्च अधिकारियों ने रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं।  स्टेशन परिसर और ट्रेनों में सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है।


LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *