नई दिल्ली. भारत में कई जगह पबजी प्लेयर्स अब व्हाट्सऐप पर सट्टा लगा रहे हैं और इससे पांच हजार रुपए तक की कमाई कर रहे है। खबर हैरान कर देने वाली है लेकिन यही सच है। एक अंग्रेजी वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार भारत में पबजी का क्रेज इस कदर बढ़ गया है कि प्लेयर्स अब इसपर सट्टे लगा रहे हैं। इसके लिए व्हाट्सऐप पर कई ग्रुप्स चलाए जा रहे हैं, जहां से सट्टेबाजों की पूरी डीलिंग की जाती है और उनके जीते हुए पैसे प्लेयर्स के खाते में गूगल पे या पेटीएम के माध्यम से भेजा जा रहा है।