Uncategorized

स्पेन में भयानक हादसा, दो रेलगाड़ियां आमने-सामने टकराईं, 1 की मौत 95 घायल

सिग्नल की तकनीकी खामी के कारण हुआ हादसा

स्पेन (मैड्रिड). स्पेन के मनरेसा और सेंट विंसेंक डी कास्टेल्लेट के बीच शुक्रवार को दो रेलगाड़ियां टकरा गईं। एक व्यक्ति की मौत और 95 लोगों के घायल होने की सूचना है। राज्य सरकार के रेलवे संरचना प्रबंधक एडीआईएप ने अपने आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी।

राज्य सरकार के रेलवे ऑपरेटर रेंफे ऑपराडोरा के अनुसार बार्सिलोना शहर के औद्योगिक क्षेत्र के दो शहरों को जोड़ने वाली रेल लाइन पर  रेलगाड़ियों में आमने सामने की टक्कर हुई और रेलगाड़ी चालक की मौत हो गयी। स्थानीय आपात सेवा ने ट्विटर पर जानकारी दी, “ दुर्घटना में 95 लोग घायल हुए हैं जिसमें से तीन गंभीर रूप से घायल हैं।” स्थानीय काउंसलर दामिया कालवेट ने रेडियो पर जानकारी देते हुए कहा कि यह हादसा सिग्नल की तकनीकी खामी के कारण हुआ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *