रादौर. अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में सड़क हादसे का शिकार हुए गांव घिलौर निवासी 23 वर्षीय युवक लवप्रीत का शव आखिर सभी औपचारिकताओं के बाद लगभग 12 दिन बाद वापिस भारत पहुंचा। मृतक लवप्रीत के शव का गांव घिलौर में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में गांव व क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
लवप्रीत दो वर्ष पहले रोजगार की तलाश में अमेरिका गया था। जहां पेट्रोल पंप पर काम करते समय एक कार चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी थी। जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। 19 फरवरी की शाम को गांव में लवप्रीत की सडक दुर्घटना में मौत होने का समाचार पहुंचा था। जिसके बाद परिवार के लोगों ने लवप्रीत के शव को वापिस भारत लाने के प्रयास तेज किए।
अमेरिका में पोस्टमार्टम के बाद युवक लवप्रीत का शव 12 दिन बाद भारत पहुंचा है। लवप्रीत गांव के मुख्तयारसिंह का इकलौता बेटा था।