Jalandhar Top News चंडीगढ़ राजनीति लोकसभा चुनाव- 2024

आप को अलविदा कह शिरोमणि अकाली दल में शामिल हुए अभिषेक बक्शी, प्रधान सुखबीर बादल ने करवाया ज्वाइन

आरती राजपूत की मेहनत रंग लाई, शहरी प्रधान मन्नण बोले- युवा पंजाब का भविष्य, ये पार्टी की रीड की हड्डी

रोजाना भास्कर

जालंधर। लांबड़ा से युवा नेता अभिषेक सिंह बक्शी एवं उनकी टीम ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कह शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए। अभिषेक सिंह बक्शी को शिरोमणि अकाली दल में पार्टी प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल ने उनके निवास पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल हमेशा से युवाओं के लिए सोचती आई है और यह शिरोमणि अकाली दल के लिए गर्व की बात है कि अभिषेक सिंह बक्शी जैसा नेता उसके परिवार का हिस्सा बना।   अभिषेक सिंह बक्शी को आरती राजपूत उप प्रधान स्त्री अकाली दल पंजाब के सहयोग से जॉइनिंग के दौरान जालंधर शहरी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह मनन ने कहा कि युवा आने वाले टाइम का पंजाब का भविष्य है और आम आदमी पार्टी ने युवाओं को सिर्फ नशे में डुबो दिया है। अभिषेक बक्शी उसकी लड़ाई लड़ते आ रहे हैं शिरोमणि अकाली दल अभिषेक बक्शी के हर कदम पर उसके साथ है में अभिषेक बक्शी जी ने पार्टी प्रधान का धन्यवाद किया और कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में सोमानिया काली दाल जालंधर लोकसभा से लीड करेगी और आम आदमी पार्टी की जमानत जप्त करवाएगी।

अभिषेक बख्शी ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल ही वह पार्टी है जो पंजाब के हित के लिए सोचती आई है और यह मेरा सौभाग्य है कि मैं इस परिवार का हिस्सा बना जॉइनिंग के दौरान वहां पर शिरोमणि अकाली दल के बड़े नेता भी उपस्थित रहे जिसमें करतारपुर पूर्व हलका इंचार्ज, परमजीत सिंह रेडू ,रणजीत सिंह कालो ,रतन सिंह ,सरदार अमरीक सिंह सरपंच ,सुरेंद्र शिंदा , मलंक सिंह सर्किल इंचार्ज, हरप्रीत सिंह, डिंपी, बब्बू सिंह हुसैन की मौजूदगी में हजारों युवा नेता ने शिरोमणि अकाली दल का दामन थामा आरती राजपूत ने कहा कि अभी तो ज्वाइनिंग की शुरुआत हुई है जैसे-जैसे लोगों को महसूस होगा कि शिरोमणि अकाली दल ही वह पार्टी है जो पंजाब को विकसित कर सकती है और सुरक्षित कर सकती है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *