बड़ी खबर: अमेरिका से डिपोर्ट जालंधर-होशियारपुर के 5 युवक के बयान, खुद पहुंचे दुबई-फिर वहां से अमेरिका; भारतीय एजेंटों का…! पढ़ें 

पंजाब-चंडीगढ़ में अवैध इमिग्रेशन कंपनियों का पर्दाफाश, लाखों कैश और 60 पासपोर्ट जब्त; कई गिरफ्तार कर केस दर्ज… ये हैं आरोपी!

चंडीगढ़/मोहाली/जालंधर (रोजाना भास्कर): चंडीगढ़ Police ने अवैध Immigration कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की। पुलिस ने 60 Passport, 2.60 लाख रुपए कैश और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिए।

पुलिस ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 10 से अधिक FIR दर्ज की हैं। थाना-3 में माइलस्टोन इमिग्रेशन की मालिक अनु ठाकुर और ग्रीनलैंड ओवरसीज कंसल्टेंसी की मालिक अल्का ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। लोगों को वीजा और नौकरी दिलाने के नाम पर लगातार लाखों रुपए की ठगी की जा रही है और प्रतिदिन बड़े मामले सामने आ रहे हैं।

पुलिस पूछताछ में कबूलनामे ने बढ़ाई टेंशन, ऐसे आगे बढ़ रही जांच!

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 31 पंजाबियों के मामले में पंजाब पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। मगर कुछ मामले ऐसे भी सामने आए हैं, जिसमें भारत लौटे भारतीय कार्रवाई ही नहीं करवाना चाहते हैं। कुछ युवकों ने पूछताछ में कहा है कि वह दुबई तक किसी भी एजेंट के जरिए नहीं गए। दुबई के ही एजेंट ने उन्हें आगे अमेरिका भेजा था।

बता दें कि, जालंधर और होशियारपुर के पांच युवकों ने पुलिस की पूछताछ में ये बयान दर्ज करवाए हैं। मंगलवार को पांचों युवकों से पूछताछ की गई थी, इस दौरान उन्होंने कहा कि दुबई तक वह अपने आप वीजा अप्लाई कर गए थे। आगे दुबई से उन्हें अमेरिका डंकी रूट के जरिए भेजा गया। जालंधर के चार और एक होशियारपुर के युवक ने ऐसे बयान दर्ज करवाए हैं।

पैसे वापस मिलने का आश्वासन मिलने पर साधी चुप्पी

युवकों के ये बयान दर्ज होने के बाद पुलिस अंदाजा लगा रही है कि अमेरिका भेजने वाले ट्रैवल एजेंटों ने परिवारों को पैसे वापस देने का लालच देकर चुप करवा दिया है। मगर पुलिस बयान दर्ज होने के बाद भी अपने स्तर पर जांच कर रही है। जिससे इसकी जड़ कर पहुंचा जा सके।

जिन ट्रैवल एजेंटों ने इन युवकों को डंकी रूट से अमेरिका भिजवाया था, वे अब इन्हें लिए गए रुपए लौटाने का लोभ दे रहे हैं। साथ ही पुलिस मान कर चल रही है कि अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवक नहीं चाहते कि पुलिस का केस में कोई दखल रहे। जिसके चलते युवक अपने बयान ऐसे दे रहे हैं।