The Target News
श्री कीरतपुर साहिब । Harish Sharma
पंजाब के श्री कीरतपुर साहिब-रूपनगर नेशनल हाईवे पर गांव मियांपुर हंडूर में एक ऑल्टो कार पलट गई, जिससे उसमें सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
इस मौके पर थाना श्री कीरतपुर साहिब के एएसआई प्रदीप शर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान अश्वनी कुमार (62) निवासी गांव गनोह, थाना बडसर, जिला हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश, पुष्पा देवी (56) पत्नी मृतक अश्वनी कुमार तथा मृतक अश्वनी कुमार की साली रोशनी देवी निवासी गांव मेहरा, पुलिस थाना बडसर, जिला हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई।
जांच अधिकारी ने बताया कि अश्वनी कुमार (62) अपनी पत्नी पुष्पा देवी और साली रोशनी देवी के साथ आल्टो कार नंबर एचपी 72- 9861 में अपनी पत्नी पुष्पा देवी को दवा दिलाकर पीजीआई चंडीगढ़ से अपने घर जा रहे थे। जिसे वे खुद चला रहे थे। जब वे बाहद गांव मियांपुर हंडूर के पास पहुंचे तो कार सडक़ के फुटपाथ से टकराकर पुल की रेलिंग पर चढ़ गई, जिससे कार पलट गई। जिसके बाद यह हादसा पेश आया है।