नई दिल्ली । Harish Sharma
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियन की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है। दोनों ही नेता एक ही हेलीकॉप्टर में सवार थे।
हेलीकॉप्टर घने कोहरे के बीच पहाड़ियों को पार कर रहा था, तभी वह क्रैश हो गया। क्रैश होने से पहले रईसी के हेलीकॉप्टर का संपर्क अधिकारियों से टूट गया था।
🇮🇷 FOOTAGE OF THE MOMENT THE HELICOPTER WRECKAGE WAS FOUND
Source: Farsna https://t.co/vbDRkFmBpI pic.twitter.com/WVXrrmEafC
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) May 20, 2024
रॉयटर्स ने ईरानी अधिकारियों के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है। ईरान के प्रेस टीवी ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि पहाड़ी इलाके में घने कोहरे के कारण हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम राईसी और विदेश मंत्री की मौत हो गई है। दोनों के शवों को निकाला जा रहा है।
पहाड़ी इलाके में घने कोहरे के कारण हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी, विदेश मंत्री की मौत हो गई। मृतकों के शव निकाले जा रहे हैं।
(सोर्स: ईरान के प्रेस टीवी द्वारा साझा किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट) pic.twitter.com/0euYWwABj6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
दरअसल दुर्घटना के बाद यह पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें ईरान के नेताओं की डेडबॉडी को ले जाते हुए दिखाया गया है।
बता दें कि यह हादसा ईरान की राजधानी तेहरान से 600 किमी दूर अजरबैजान में हुई है। हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।